पीलीभीत, मई 11 -- पूरनपुर। कहासुनी पर कुछ लोगों ने दुकान पर बैठे एक युवक की पिटाई कर दी। पुलिस ने इसमें चार नामजद सहित दस अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपरिया जयभद्र के रहने वाले सुनील गिरी ने तहरीर में कहा है कि उसका भांजा अनूप गिरी शनिवार की शाम सात बजे गांव में ही अपनी किराने की दुकान पर बैठा था। आरोप है कि तभी कुछ कहासुनी के चलते गांव का रहने वाला गोलू पांडेय अपने कुछ सार्थियों के साथ लाठी डंडा लेकर आ गया। सभी ने भांजे की पिटाई करनी शुरु कर दी।धारदार प्रहार कर उसके भांजे का सिर फोड दिया। पुलिस ने इसमें गोलू पांडेय के अलावा धर्मवीर, अजयपाल, निरंजन और दस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...