मेरठ, नवम्बर 11 -- सरधना। मेहमती गणेशपुर गांव में दबंग युवकों ने मामूली कहासुनी के बाद घर में घुसकर एक महिला पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। सिर में रॉड लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण आए तो आरोपी फरार हो गए। घायल का पुलिस ने सीएचसी में मेडिकल कराया। पीड़िता ने थाने में घटना की तहरीर दी है। मोबीना पत्नी गफ्फार ने तहरीर देते हुए बताया कि सोमवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे दबंग युवक अपने घर से कार निकाल रहे थे। इसी बीच उसके देवर की पुत्री ने कार को हाथ लगा दिया। इस बात पर दबंग लोग गुस्सा हो गए और गालियां देने लगे। मोबीना ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसे भी बुरा भला कहा। कुछ देर बाद आरोपी लोहे की रॉड लेकर आए और घर में घुसकर उन्होंने मोबीना पर हमला कर दिया। सिर में रॉड लगने से वह घायल हो गई। चीख पुकार सुनकर ग्र...