गाज़ियाबाद, दिसम्बर 3 -- लोनी। अंकुर विहार थाना क्षेत्र के डीएलएफ की एक कॉलोनी में रहने वाली महिला ने पड़ोसियों पर मामूली कहासुनी होने के बाद जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर मारपीट करने, कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने मामले में पड़ोसी महिला उसकी दो पुत्रियों व पुत्र के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। डीएलएफ कॉलोनी निवासी महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि करीब दो सप्ताह पूर्व उनकी पड़ोस में रहने वाली महिला के साथ मामूली बात को लेकर कहासुनी हुई थी। जिस पर आस पास में रहने वाली अन्य महिलाओं ने भी उक्त महिला को गलत बताया था। आरोप है कि 26 नवंबर को करीब तीन बजे जब वह दूध लेने के लिए जा रही थी तक महिला ने अपनी दो पुत्रियों व पुत्र के साथ उनके साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर मारपीट की। इस दौरान उन्होंने पुलिस ...