बदायूं, जून 29 -- बिल्सी। क्षेत्र के गांव जरावन में शुक्रवार की रात एक शादी की दावत में ग्राम प्रधान पर कुछ दबंग लोगों ने मामूली कहासुनी होने पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। पीड़ित प्रधान ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। क्षेत्र के गांव जरावन में गांव के यादराम के पुत्र की शादी की दावत चल रही थी। तभी ग्राम प्रधान बहोरन सिंह अपनी पत्नी के लिए कुछ खाना लेने वहां गया था। यहां गांव के ही मौजूद शिशुपाल आदि से मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद शिशुपाल आदि ने लाठी-डंडों से उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जिससे वह घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...