सहारनपुर, दिसम्बर 17 -- मामूली कहासुनी पर आधा दर्जन से अधिक युवकों ने दुकानदार पिता-पुत्र को मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया। मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है। बुधवार को गांव रणदेवा निवासी मुकेश कुमार ने तहरीर में बताया कि कोतवाली से कुछ ही दूरी पर नयागांव रोड़ पर उनकी फास्ट फूड़ आदि कि दुकान है। मंगलवार शाम करीब सात बजे वह अपने पुत्र अर्पित, हर्षित व भतीजे हर्ष के साथ दुकान पर काम कर रहा था। तभी छह-सात युवक आए और दुकान के बाहर खड़ी उनकी चाऊमीन की रेहड़ी पर बाइक गिरा दी। उसने देखकर चलने के लिए कहा तो आरोपियों ने फोन कर कुछ ही मिनटों में अपने पांच-छह साथी बुला लिए और उनके साथ लाठी-डंडों व रोड़ से मारपीट करते हुए मुकेश व अर्पित को गंभीर घायल कर दिया। पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी भिजवाया, वहा...