मेरठ, नवम्बर 2 -- सरधना। शनिवार दोपहर मोहल्ला मंडी चमारान में मामूली बात पर दो पक्षों में संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। इस संघर्ष में दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला और सभी घायलों का सीएचसी में उपचार कराया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई थी। खबर लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई थी। एक पक्ष के युसुफ पुत्र अनवर अली ने तहरीर देते हुए बताया कि शनिवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे उसकी पत्नी घर के बाहर सड़क पर सफाई का कार्य कर रही थी। गंदगी अधिक थी तो उसने पानी से धुलाई करनी शुरू कर दी। इसी बीच पड़ोसी के यहां झाड़ू से छींट चली गई। आरोप है कि इसी बात को लेकर दूसरे पक्ष ने उन...