बदायूं, जुलाई 23 -- क्षेत्र के गांव परौली में बुधवार की सुबह नाली के पानी निकासी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चल गए। जिसमें दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हुए हैं। बताते है कि एक पक्ष से बनवारी, रामबेटी और शीतल घायल हुए है। दूसरे पक्ष से बबलू और उनकी पत्नी संध्या को चोटें आईं। मारपीट में एक ई-रिक्शा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पीड़ित बनवारी ने बताया कि मंगलवार को बच्चों के बीच हुई कहासुनी का मामला शांत हो गया था। बुधवार सुबह नाली में पानी के निकास को लेकर फिर विवाद शुरू हो गया। इसके बाद पड़ोसियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। दोनों पक्षों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिं...