मथुरा, अक्टूबर 25 -- थाना कोतवाली के अंतर्गत अंतापाड़ा में गुरुवार शाम मामूली कहासुनी को लेकर पीड़ित ने नामजदों पर घर पर हमला करने का आरोप है। इस दौरान नामजद द्वारा पीड़ित के भाई, बेटे-बेटी पर लाठी-डंडे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल हो गया। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश कर रही है। गुरुवार शाम बाल्मीकि बस्ती, अंतापाड़ा में मामूली कहासुनी को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान मारपीट के साथ ही एक पक्ष ने पथराव कर दिया। इससे एक युवक के चोट लग गयी। उसकी चीख पुकार सुन घर से निकले उसके भतीजे भतीजों ने विरोध करते हुए बचाने का प्रयास किया तो पड़ोसी हमलावरों ने लाठी-डंडे आदि से हमला कर दिया। इस दौरान भाई-बहनों के साथ मारपीट की। युवती के बाल पकड़कर पीटा। इसका लोगों ने ...