पीलीभीत, जुलाई 22 -- पूरनपुर। कुछ लोगों ने मामूली कहासुनी होने पर पिता और उसकी पुत्री की पिटाई कर दी। मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। सेहरामऊ थाना क्षेत्र के गांव तारकोठी की रहने वाली सीमा देवी पुत्री पुतूलाल ने बताया कि 15 जुलाई की दोपहर दो बजे उसके पिता से गांव में मामूली कहासुनी हो गई थी। इसी बात से नाराज होकर गांव के ही कुछ लोगों ने जाति सूचक गालियां देते हुए पिटाई कर दी। पिता को बचाने पहुंची तो उसकी भी पिटाई कर दी। मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर हिरन्दर, शोवित ,दिलीप और प्रिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...