शामली, दिसम्बर 19 -- थाना क्षेत्र के नाला गांव में गर्भवती महिला के साथ मारपीट करते हुए ईट से हमला कर दिया जिसमें गर्भवती महिला गंभीर रूप से घायल हो गई घायल महिला को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया। घटना के संबंध में परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थाना क्षेत्र के गांव नाला निवासी गुलफ्शा तीन माह की गर्भवती महिला है। महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि गांव के ही व्यक्ति से विवाद हो गया था। वह उसका रिश्तेदार भी बताया जा रहा है। आरोप है आरोपी व्यक्ति ने महिला के साथ अभद्रता करते हुए हाथापाई शुरू कर दी। आरोप है कि मामूली कहासुनी के बाद आरोपी ने पथराव शुरू कर दिया, जिसमें एक ईंट गुलफशा के पेट पर जा लगी। इससे महिला घायल हो गई। महिला को गंभीर हालत में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। ...