रामपुर, दिसम्बर 6 -- खजुरिया थाना क्षेत्र में हत्या कर शव को नदी किनारे फेंकने के मामले में पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से हत्या के दौरान प्रयोग में लाए गए डंडे को भी बरामद किया है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने मामूली कहासुनी पर सिर में डंडा मारकर हत्या की थी। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है। खजुरिया थाना क्षेत्र के बलखेड़ा निवासी वीर सिंह नौ दिन से लापता था। परिजनों ने बताया था कि वह 11 नवंबर को गायब हुए थे। उन्होंने 15 नवंबर को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। इस बीच उसका शव कुल्ली नदी में उतराता मिला था। सूचना पर आए परिजनों ने हत्या के बाद शव फेंकने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। पुलिस ने इस मामले में शव का पोस्टमार्टम कराया ...