बिजनौर, फरवरी 20 -- चांदपुर क्षेत्र के गांव शाहपुर भसौड़ी में मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों मारपीट एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल। पुलिस ने महिला का मेडिकल कराया। पुलिस को दी गई तहरीर। क्षेत्र के गांव शाहपुर भसौड़ी में बृहस्पतिवार को गांव निवासी भगवान दास व गांव का ही रहने वाले धर्मेंद्र में खेत पर मामूली कहासुनी को लेकर मारपीट हो गई।जिसमे धर्मेंद्र ने भगवान दास की पत्नी मुन्नी देवी के हाथ में धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसमे मुन्नी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनो ने घायल महिला को थाने लाए और पुलिस ने घायल महिला को मेडिकल के लिए भेजा। पीड़ित आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...