बागपत, मई 8 -- मौजिजाबाद नांगल गांव में एक ईंट भट्ठे से काम कर लौट रहे लोगों पर गांव के ही पांच छह लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिसमे बबलू उसके बेटे फिरोज व मुमताज घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची दोघट पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए टीकरी सीएचसी भेजा है। मौजिजाबाद नांगल गांव निवासी बबलू ने दोघट थाने पर तहरीर देकर बताया कि मंगलवार को उसकी पत्नी नसीमा खेत पर कार्य करने गई थी रास्ते में उसके साथ इकबाल के बेटो से कहासुनी हो गई थी जिसकी शिकायत नसीमा ने अपने घर बता दी थी। इसके बाद बुधवार को बबलू अपने बेटो के साथ ईंट भट्ठे से कार्य कर वापस लौट रहे थे तो रास्ते में इकबाल के बेटो ने उन्हें रोक लिया तथा उसके साथ कहासुनी के बाद लाठी डंडों से हमला कर दिया। ग्रामीणों ने उन्हें किसी तरह उनके चंगुल से छुड़ाया। बबलू ने दोघट थाने पर तहरीर दी है। ...