बिजनौर, जून 22 -- चांदपुर क्षेत्र के गांव स्याऊ के अड्डे पर मामूली बात को लेकर दो युवको में मारपीट व लात घूसे चले। लोगो ने दोनो की लड़ाई को शांत कराया। शनिवार की दोपहर में क्षेत्र के गांव स्याऊ से एक युवक की बारात अमरोहा जा रही थी। बारात की बस अड्डे पर खड़ी थी। बस में बच्चे सहित बाराती बैठे थे। बच्चो ने बस में शोर मचाया। युवक के समझने पर बच्चे नहीं माने जिस ओर युवक ने एक बच्चे को थप्पड़ मार दिया। बच्चे ने थप्पड मारने की सूचना अपने भाईयों दी। बच्चे के भाई आग बबूला हो गए। बच्चे के भाइयों ने युवक को गाली दी। गाली-गलौज का युवक ने विरोध किया तो जमकर मारपीट की और लात घूसे भी चले। मौके पर लोगो की भीड़ एकत्र हो गई। युवक के साथ पांच युवको ने मारपीट की है। किसी तरह दोनो पक्षों को शांत कराया। काफी देर बाद बारात की बस अमरोहा के लिए रवाना हुई।

हिंदी ...