बिजनौर, अगस्त 26 -- चांदपुर। क्षेत्र के गांव नलपुरा में दो पक्षों में मामूली कहासुनी को लेकर लाठी डंडे चले जिसमें दोनों पक्षों में सात लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर दे दी है। पुलिस जांच में जुटी। सोमवार की दोपहर बाद गांव नलपुरा निवासी बबलू पुत्र नाथू सिंह द्वितीय पक्ष संजीव कुमार पुत्र मुन्ने सिंह है। मामूली कहासुनी को लेकर दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए। जिसमें दोनों पक्षों में लाठी डंडे जमकर चले। मारपीट में रूमा देवी कुलदीप बबलू राखी दीपा विवेक मनीषा घायल हो गए। दोनों पक्ष थाने पहुंचे और एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने सभी घायलों का मेडिकल कराया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से तहरी लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...