बागपत, जून 12 -- कस्बे की घास मंडी क्षेत्र में मंगलवार देर शाम बच्चों के मामूली विवाद ने दो परिवारों के बीच हिंसक संघर्ष का रूप ले लिया। कहासुनी के बाद हुए झगड़े में एक पक्ष से मां-बेटा तथा दूसरे पक्ष से तीन लोग घायल हो गए। दोनों श्रमिक परिवारों के किशोर पुत्रों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कुछ ही देर में दोनों परिवारों के अन्य सदस्य भी इसमें शामिल हो गए और लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला करने लगे। इस संघर्ष में एक पक्ष के मयंक और उसकी मां ममतेश जबकि दूसरे पक्ष के आदेश, सुमित और अंकित घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और झगड़े के कारणों की पुष्टि करने में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...