बुलंदशहर, जुलाई 1 -- कोतवाली नगर क्षेत्र में जीटी रोड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब औद्योगिक क्षेत्र की ओर जा रही एक कंपनी की बस पर बाइक सवार युवकों ने पथराव कर दिया। पथराव में बस के शीशे टूट गए, हालांकि गनीमत रही कि बस में सवार कोई भी कर्मचारी घायल नहीं हुआ। सोमवार को कंपनी के कर्मचारियों को लेकर जा रही बस जैसे ही कुत्ते की कब्र के पास पहुंची, तभी बाइक सवार युवकों से साइड को लेकर बस चालक की मामूली कहासुनी हो गई। उस समय मामला शांत हो गया और बाइक सवार भुगत लेने की धमकी देकर आगे चले गए।कुछ ही दूरी पर स्थित जेवर तिराहे पर बाइक सवारों ने बस का पीछा करते हुए अचानक पथराव कर दिया और फरार हो गए। घटना से बस में सवार कर्मचारियों में दहशत फैल गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पथराव से बस के शीशे टूट गए।बस चालक ने खुर्जा गेट पुलिस चौकी पर जाकर घटना की ...