नोएडा, सितम्बर 29 -- नोएडा, संवाददाता। मामूरा गांव की मार्केट में रविवार रात कार की मरम्मत करा रहे दो दोस्तों को कुछ लोगों ने लात-घूंसों से पीट दिया। आरोपी दो कारों से आए थे और एक कार छोड़कर भाग गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामूरा गांव निवासी सौरव चौहान ने पुलिस को बताया कि वह रविवार की रात करीब आठ बजे मामूरा मार्केट में अपनी कार की मरम्मत करा रहे थे। उनके साथ दोस्त कुलदीप भी था। अचानक वहां दो कारें आकर रुकीं। उनमें सवार सेक्टर-20 निवासी अभय तंवर, वतन अवाना, कर्ण अवाना निर्दोष और कुछ अज्ञात लोग थे। आरोप है कि आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट की। आरोपी जान से मारने की धमकी देने लगे। मारपीट होते देख स्थानीय लोग एकत्र हो गए। खुद को लोगों से घिरता देख आरोपी एक कार छोड़कर दूसरी कार में...