आगरा, अप्रैल 30 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के मामूरगंज गांव में देर रात मंडप के दौरान डीजे पर नाचते हुए सड़क पार कर रहे एक युवक को बाइक सवारों ने टक्कर मार दी। टक्कर का विरोध करने झगड़ा बढ़ गया। दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडे लेकर आ गए और जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झगडा शांत कराया। दोनों पक्षों से घायल हुए दर्जनभर लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक मामूरगंज गांव में रात करीब डेढ़ बजे दो पक्षों में झगड़े की जानकारी मिली। सूचना के बाद पुलिस पहुंच गई। यहां पुलिस ने हस्तक्षेप कर झगड़ा शांत कराया और मामले की जानकारी ली। पुलिस को बताया गया कि गांव के राजकुमार पुत्र राम सिंह का मंडप का कार्यक्रम चल रहा था, युवक डीजे पर नाच रहे थे, तभी लवकुश ने रोड पार किया। अचानक गुजरे बाइक सवारों ने लवकुश को टक्कर म...