अलीगढ़, अगस्त 21 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बुधवार को शहर के कई इलाकों में घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। मामूद नगर व आसपास के क्षेत्रों में छह घंटे आपूर्ति ठप रही। इसके अलावा सुरेंद्र नगर, महेंद्र नगर, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, राजेश्वर कॉलोनी, डोरी नगर, छावनी, आंबेडकर नगर आदि क्षेत्र भी प्रभावित रहे। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि लो-टेंशन (एलटी) लाइन पर मरम्मत कार्य, बंच लाइन बिछाने और जर्जर पोल बदलने का कार्य के चलते आपूर्ति रोकी गई। काम पूरा होने तक प्रभावित इलाकों के उपभोक्ता अंधेरे और उमस से जूझते रहे। लोगों का कहना था कि बिजली कटौती की पूर्व सूचना नहीं दी गई, जिससे दैनिक कार्य प्रभावित हुए। कई मोहल्लों में पानी की सप्लाई भी बाधित हो गई। सुबह लोग नलों पर बर्तन लिए इंतजार करते रहे, लेकिन बिजली न होने से मोटरें नहीं चल सकीं। पेयजल संक...