बुलंदशहर, अक्टूबर 31 -- यूपी के बुलंदशहर में सनसनीखेज वारदात हुई। यहां एक भांजे ने अपनी मामी की इज्जत पर हाथ डाल दिया। मामी को ये सब नागवार गुजरा। पहले तो उसने भांजे के इस हरकत का विरोध किया लेकिन जब वह नहीं माना तो उसने बचाव में हथौड़े से प्रहार कर दिया। हथौड़े के प्रहार से भांजे की मौत हो गई। हत्या के बाद महिला सीधे थाने पहुंची और अपना जुर्म कबूल किया। इस काम में मामा भी शामिल था। पुलिस ने मामा और मामी को हिरासत में ले लिया है। शिकारपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंदगीराम ने बताया कि बृहस्पतिवार की देर शाम शिकारपुर के मोहल्ला गंज सादात निवासी इमरान (35 वर्ष) पुत्र उस्मान खान शिकारपुर के मोहल्ला लाल दरवाजा में रह रहे अपने मामा जावेद के घर गया था। इस दौरान मामी रुखसाना और इमरान के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी होने के बाद मारपीट हुई। इसी बीच...