बुलंदशहर, अक्टूबर 31 -- यूपी के बुलंदशहर में हुई घटना ने आम आदमी ही नहीं पुलिस को भी झकझोर दिया है। महिला ने भांजे के खून से अपने हाथों को रंग लिया और फिर सीधे थाने पहुंच गई। महिला ने यहां जो बातें बताईं उसे सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए। पुलिस से महिला बोली, उसका भांजा उसकी अस्मत लूटना चाह रहा था। जिसके चलते उसने हथौड़े से वार कर उसकी हत्या कर दी। शोर सुनकर पड़ोसी दौड़े पहुंचे। युवक खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। मामा-मामी मौके से फरार थे। लोगों ने पुलिस को सूचित किया। हालांकि पुलिस अभी हत्या के कारण की जांच कर रही है। यह वारदात गुरुवार देर शाम की शिकारपुर के मोहल्ला गंज सादात की है। पुलिस ने आरोपी मामा-मामी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मामी ने कहा- वह मेरी इज्जत पर हाथ डाल रहा था इसलिए मार दिया।एक ही मोहल्ले में रहते थे मामा-भांजे इमरान (...