हल्द्वानी, फरवरी 2 -- हल्द्वानी। रिश्ते की मामी ने फोन पर बातें करना बंद की तो वनभूलपुरा निवासी भांजा ममेरे भाई को लेकर फरार हो गया। अब मामी ने भांजे के खिलाफ उसके बेटे को लेकर बिना अनुमति के फरार होने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। इंद्रनगर, वनभूलपुरा निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रिश्ते में उसका भांजा लगने वाले युवक से वह फोन पर बात करती है। लेकिन पिछले कुछ समय से उसने भांजे से बातें करना बंद कर दिया है। जिस कारण वह गुस्से में है। महिला ने आरोप लगाया कि उसका भांजा अब्दुल एक फरवरी की शाम को पांच साल के बेटे को लेकर फरार हो गया है। भांजे से फोन पर बात की तो उसने थोड़ी देर में आ जाने की बात कही। लेकिन देर रात तक भांजा उसके बेटे को लेकर घर नहीं पहुंचा। महिला को शक है कि कहीं उसके बेटे के साथ कोई अनहोनी न हो। पुलिस ने मह...