आगरा, मार्च 3 -- यूपी में आगरा में एक महिला का कूड़े के ढेर में बोरे के अंदर से एक महिला का शव मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि मृतक महिला का बेटा कुछ दिन पहले अपनी मामी को भगा ले गया था। इसकी जानकारी जब महिला के भाई को हुई तो उसने अपनी बेइज्जती का बदला लेने के लिए अपनी ही बहन को मौत के घाट उतार दिया और शव को बोरे में भरकर ट्रांस यमुना के टेढी बगिया में कूड़े पर फेंक दिया। सोमवार सुबह टेढ़ी बगिया में बेलदार रवि को बराबर वाले खाली भूखंड में किराएदार संतोष की पत्नी ने बोरा फेंकते देख लिया। बोरे से महिला के पैर बाहर निकल रहे थे। किराएदार महिला ने इसकी जानकारी अन्य लोगों को दी। सामने मकान में रहने वाले प्रताप सिंह उसके परिवार और गली के लोग वहां जुट गए। बोरा खोलने पर शव प्रताप सिंह की पत्नी 45 वर्षीय गीता का निकला। परिवार ...