हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, अक्टूबर 24 -- मामी की तिजोरी में रखे 7 लाख रुपये भांजे ने चुरा लिए और मौज-मस्ती में पूरी रकम उड़ा दी। भांजे ने महंगे कपड़े, जूते और घड़ी भी खरीदी। यही नहीं, दोस्तों के साथ घूमने-फिरने, बड़े-बड़े होटल और रेस्टोरेंटों में खाने-पीने में भी खूब खर्च किया। भांजे द्वारा मामी की तिजोरी साफ करने की यह घटना बिहार की राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के नया टोला सरिस्ताबाग की है। यह मामला गुरुवार को प्रकाश में आया। पुलिस के अनुसार, पीड़िता रिंकू देवी को परिवारिक जमीन की बिक्री के बाद 7 लाख रुपये हिस्से में मिले थे, जिसे उन्होंने घर की तिजोरी में सुरक्षित रखे हुए थे। दीपावली की पूजा के बाद जब वह तिजोरी में दिया दिखाने गईं तो सारा पैसा गायब था। रुपये गायब देखकर घर में कोहराम मच गया। रिंकू देवी का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया...