बांका, अगस्त 6 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव की एक विवाहिता का दिल अपने ही भांजे पर आ गया तथा दोनों ने भाग कर शादी कर ली। गांव के शिवम कुमार ने बताया कि उनकी शादी वर्ष 14 में अमरपुर दिग्घी पोखर के पूनम कुमारी से हुई थी। शादी के बाद दोनों को दो पुत्र दस वर्षीय आकाश कुमार एवं आठ वर्षीय ऋषि कुमार हुए। दोनों बच्चों के जन्म के बाद उनका रिश्ते का भांजा गोगरी जमालपुर थाना क्षेत्र के भुरिया दियारा का अंकित कुमार उनके घर आने-जाने लगा। इस दौरान दोनों में प्रेम हो गया। दो दिन पूर्व उनकी पत्नी अपने दोनों बच्चों को लेकर घर से निकल गई। उन्होंने पत्नी एवं बच्चों की खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। सोमवार की देर रात उनकी पत्नी के मोबाइल से व्हाट्स एप पर मैसेज आया। उन्होंने व्हाट्स एप खोला तो देखा कि उनकी प...