सीतामढ़ी, अगस्त 25 -- सीतामढ़ी। सीतामढ़ी पुलिस ने ऑटो चालक दीपक कुमार हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों में मृतक का ममेरा भाई भी शामिल है। पुलिस ने उनके पास से घटना में प्रयुक्त बिजली के तार, चार मोबाइल फोन और शव को ढोने के लिए इस्तेमाल किया गया इको स्कूल वैन भी बरामद किया है। वहीं बदमाशों के पास से मृतक का मोबाइल भी बरामद किया है। पकड़े गए बदमाशों की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी मृतक का ममेरा भाई नवीन कुमार, सतमचा निवासी कृष्ण कुमार व लक्ष्मीपुर हरिकेश कुमार शामिल है। जबकि, हत्याकांड में शामिल दो अन्य लोग फरार हैं। एसपी अमित रंजन ने रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता आयोजित कर हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बथनाहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी ऑटो चालक ...