लखनऊ, सितम्बर 22 -- नगराम में एक युवक की हत्या कर शव नाले में फेंकने का मामला सामने आया था । अब पुलिस ने मृतक की पत्नी, मामा समेत तीन को गिरफ्तार कर घटना का राजफाश किया है। पत्नी के मामा ससुर से प्रेम संबंध थे। वह पति को छोड़कर उसके साथ रहना चाहती थी। इस लिए मामा ससुर के साथ साजिश कर पति की हत्या कराई थी। मृतक की पहचान 35 वर्षीय रामफेर के रूप में हुई है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त गमछा भी बरामद कर लिया है। हत्या के बाद महिला ने रंजिश के चलते पड़ोसी पर आरोप मढ़कर मुकदमा कराया था। पुलिस की सक्रियता से बेकसूर जेल जाने से बच गए। पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने हत्याकांड का खुलासा और आरोपियों की गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस उपायुक्त के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में रामफेर का मामा ब...