पाकुड़, अक्टूबर 24 -- अमड़ापाड़ा, एक संवाददाता। प्रखंड के सिंगारसी स्थित मामामोड़ में बुधवार की शाम काली मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष महावीर मड़ैया व इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा ने फीता काटकर किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह वर्षों पुराना मेला धार्मिक एकता की मिशाल के साथ-साथ इलाके की सांस्कृतिक पहचान है। यहां जनजातीय परंपरा का अनुपम झलक देखने को मिला। पूजा व मेला आयोजन समिति को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए यह भी कहा कि राज्य कैबिनेट के उद्योग व श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव यहां के बेरोजगार युवक-युवतियों के रोजगार सृजन की दिशा में गंभीर हैं। पलायन और बेरोजगारी रुके, हेमंत सरकार प्रतिबद्ध है। थाना इंचार्ज श्री शर्मा ने भी सबों से अनुशासित व संयमित होकर इस भव्य मेले का आनंद लेने की अपील किया। मेले में पहु...