कौशाम्बी, अप्रैल 18 -- कड़ा धाम थाना क्षेत्र के छगलिया चौराहा के समीप बाइक सवार मामा-भांजे को ट्रक से कुचलकर मारने का प्रयास करने के एक आरोपी को शुक्रवार सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसका चालान कर दिया गया है। वहीं आरोपी के बेटे की तलाश की जा रही है। कड़ा धाम के रसीदमई गांव की मोमना खातून पत्नी नसीम उद्दीन ने बताया कि 23 मार्च 2025 को उसका सगा छोटा भाई मो. महफूज निवासी औरेनी उसके घर आया था। शाम को वह बेटे मुस्तकीम के साथ बाइक से वापस अपने घर जा रहा था। पीड़िता के मुताबिक पड़ोसी सलीम उद्दीन उर्फ शमीम से उसके परिवार की पुरानी रंजिश है। आरोप है कि सलीम उद्दीन अपने बेटे शहजाद के साथ स्कार्पियो लेकर रास्ते में घात लगाए बैठा था। छगलिया चौराहा के समीप उसने पीड़िता के बाइक सवार भाई व बेटे को कुचलकर मार डालने का प्रयास कि...