हापुड़, अप्रैल 8 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के बुलंदशहर रोड स्थित मोहल्ला त्रिलोकीपुरम में मंढे के कार्यक्रम में कुर्सियां तोडऩे का विरोध करने पर कुछ लोगों ने मामा व भांजे पर ईंट व बेल्टों से हमला कर दिया। आरोप है कि इसके बाद आरोपियों ने घर में घुसकर सामान में तोडफ़ोड़ भी की। पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने तीन सगे भाईयों समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला त्रिलोकीपुरम निवासी शाहरुख ने बताया कि छह अप्रैल को उनके घर मंढे का कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच पड़ोस में रहने वाले दानिश, अराफात, गुड्डन व सुहैल उर्फ बब्लू शराब पीकर उनके घर पर आकर गाली गलौज कर यहां रखी कुर्सियों को तोडऩे लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उनपर व उनके भांजे तलहा निवासी मोहल्ला अपरकोट जिला बुलंदशहर पर ईंट व बेल्टों से हमला कर दिय...