कानपुर, दिसम्बर 19 -- मामा-भांजे के अंतिम संस्कार में बिलखते रहे परिजन -हलिया घाट में किया गया अंतिम संस्कार -तीसरे घायल का घाटमपुर के निजी अस्पताल में चल रहा उपचार मूसानगर, संवाददाता। मूसानगर थाना क्षेत्र के जुनेदापुर मोड़ के पास गुरुवार शाम हुए सड़क हादसे में मरे मामा-भांजे का अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं एक अन्य जख्मी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मूसानगर थाने के फत्तेपुर मोहल्ला के शनि पुत्र मुन्ना, और उसका पड़ोसी कमल पुत्र विजय व उसके मामा राकेश पुत्र भद्दी लाल निवासी घुघुवा थाना रेउना गुरुवार शाम बाइकों पर सवार होकर जुनेदापुर मोड़ के पास पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवा कर मूसानगर वापस आ रहे थे। तभी ट्रक की चपेट में आने से मामा राकेश और भांजे शनि की मौत हो गयी थी। बाइक पर सवार तीसरा व्यक्ति कमल पुत्र मुन्ना घायल हो गया था। शु...