हापुड़, मई 3 -- हाफिजपुर थाना क्षेत्र में चार दिन पहले ट्रक की चपेट में आकर स्कूटी सवार मामा भांजे की मौत के मामले में पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गाजियाबाद जनपद के मुरादनगर निवासी सल्लू ने थाना हाफिजपुर में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि पीड़ित का पुत्र आमिर अपनी स्कूटी पर सवार होकर हापुड़ के गढ़ गेट निवासी अपने मामा जावेद और आरिफ के साथ गुलावठी जा रहा था। हाफिजपुर थाना गेट के सामने पीछे से बुलंदशहर की तरफ से आ रहे ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में पीड़ित के पुत्र आमिर और उसके मामला जावेद की मौत हो गई। जबकि दूसरा मामला आरिफ गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। पुुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी आशीष कुमार पुंडीर ने बताया कि मामले की जांच की जा ...