संवाददाता, अगस्त 21 -- यूपी के कानपुर में घाटमपुर में बुधवार को हादसे से दिल दहल गया। तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से मोपेड सवार मामा-भांजी की मौत हो गई, जबकि नाना गंभीर रूप से घायल हो गए। 20 मीटर तक घिसटते गए दोनों के शवों के चीथड़े उड़ गए। पुलिस ने डंपर पकड़ लिया है। फतेहपुर के बकेवर स्थित गोपालपुर निवासी 68 वर्षीय चंद्रपाल कुशवाहा चार दिन पहले रेउना के मछैला गांव निवासी बेटी गुड्डन के घर आए थे। बुधवार को गुड्डन का 14 वर्षीय बेटा अरुण नाना को लेकर जहांगीराबाद अपनी बहन सोनम के यहां गया था। शाम चार बजे लौटते वक्त बहन की तीन साल की बेटी प्रज्ञा को भी साथ ले आया। अरुण मोपेड चला रहा था जबकि बीच में भांजी व पीछे चंद्रपाल बैठे थे। मूसानगर रोड पर जनता महाविद्यालय के सामने पहुंचे थे तभी पीछे से आ रहे डंपर ने मोपेड में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही अरु...