मैनपुरी, जुलाई 3 -- बाजार से खरीदारी कर घर वापस लौट रहे बाइक सवार युवक और उसकी भांजी को ट्रैक्टर में टक्कर मार दी जिससे भांजी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उसका मामा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है। चालक घटनास्थल पर ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला। थाना क्षेत्र के ग्राम जसरथपुर निवासी राजीव पुत्र जगदीश गुरुवार को अपनी भांजी एटा के निधौलीकला थाना क्षेत्र के ग्राम कुवंरपुर निवासी 13 वर्षीय शिखा के साथ बाजार खरीदारी करने आया था। वापस लौटते समय वह छाछा के निकट पहुंचा तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे शिखा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा राजीव गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुं...