धनबाद, मई 12 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता भूली में रहनेवाले मामा-भांजा और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के बीच भिड़ंत हो गई। दोनों पक्षों में नौ मई की रात जमकर मारपीट हुई। दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ भूली ओपी में एफआईआर दर्ज कराई है। भूली पंचवटी नगर निवासी कैटरिंग व्यवसायी धीरज झा ने अपने मामा युगल किशोर मिश्रा, उनके पुत्र कल्याण मिश्रा, आनंद मिश्रा और श्याम मिश्रा पर घर में घुस कर मारपीट करने का आरोप लगाया। टीवी, लैपटॉप, टेबल, सोफा, कूलर आदि तोड़ने का भी आरोप लगाया। वहीं दूसरे पक्ष से वैवाहिक कार्यक्रमों में फोटोग्राफी करने वाले श्याम सुंदर मिश्रा ने आरोप लगाया कि धीरज झा, उसके पिता वेदानंद झा, धीरज के भाई दीपक झा और रुपेश झा ने मिल कर मारपीट की। सिर फोड़ दिया, कैमरा तोड़ दिया और जेब से 24 हजार 400 रुपए छीन लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...