एक संवाददाता, जनवरी 14 -- बिहार में एक लड़की ने अपने घरवालों से बगावत कर अपने मामा से शादी रचा ली। शादी के करीब 1 साल बाद अब युवती ने अचानक आत्महत्या कर ली है। इस घटना से सभी अचंभित हैं। मामला बिहारशरीफ जिले का है। यहां अधौरा थाना के चैनपुरा गांव में सोमवार की रात एक विवाहित ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतका 23 वर्षीया निरंजनी कुमारी चैनपुरा निवासी सुदर्शन राम की पत्नी थी। ग्रामीणों ने बताया कि घटना के दौरान मृतका के पति, सास व ससुर चूड़ा कुटवाने मील में गए थे। पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है। अभी तक मृतका के मायके वालों की ओर से मामले में आवेदन नहीं दिया गया है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल में भिजवाया है। ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि सुदर्शन राम और निरंजनी कुमारी तीन-चार वर्ष से प्र...