मधुबनी, जून 27 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी थाना के गांगुली गांव के ललित कुमार राय एवं रजत कुमार राय दोनो मामा-भगिना काम की तलाश में बुधवार को उस मनहूस बस से दिल्ली जाने के लिए बनकट्टा में बस पर चढ़ा था। दोनों को हल्की चोटें आयी है। फोन पर हुई बातचित में उसने बताया कि वे लोग हॉस्पीटल एवं पुलिस के सारी प्रक्रियाएं पूरी कर अब अपने आवास के लिए जा रहे हैं। गांव में दरवाजे पर टकटकी लगाये ललित के माता-पिता ने बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे में उनके लड़का ललित ने फोन पर बस दुर्घटना की सूचना दी है। जब से सूचना मिली है तब से मन घबरा रहा है। टकटकी लगाये दरवाजे पर बैठे पति-पत्नी के चेहरे पर मायूषी छायी हुई है। उन्होने बताया कि दोनों को घर वापस आने के लिए कहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...