हिन्दुस्तान संवाददाता, नवम्बर 21 -- यूपी के आगरा में थाना बाह क्षेत्र में बटेश्वर के घाट पर बने पीपों के पुल से गुरुवार दोपहर युवक और युवती बाइक खड़ी कर एक-दूसरे का हाथ थामकर यमुना नदी में कूद गए। गोताखोरों ने युवक के शव को बरामद कर लिया है, लेकिन युवती के बारे में अभी कोई सुराग नहीं लगा है। जानकारी होने पर युवक के परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नारखी (फिरोजाबाद) के दौलतपुर मुइउद्दीनपुर गांव के किशनलाल का बेटा गुलशन यादव उर्फ गोलू (23) बचपन से ही अपनी ननिहाल गुढ़ा गढ़सान फिरोजाबाद के लालऊ गांव में रह रहा था। गुरुवार दोपहर 3.30 बजे वह बाइक से बटेश्वर पहुंचा। उसके साथ हरे रंग के कपड़े पहने युवती भी थी। उन्होंने पुल पर बाइक खड़ी की। फिर देखते ही देखते युवक-युवती एक-दूसरे का हाथ थामकर यमुना नदी में कूद गए। इससे वहां अफ...