बदायूं, अक्टूबर 13 -- बदायूं। संवाददाता। अदालत के आदेश पर सिविल लाइंस पुलिस ने एक व्यक्ति की तहरीर पर पत्नी सहित चार लोगों के खिलाफ गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि महिला के मामा ने उसे पैसे लेकर दूसरे व्यक्ति से शादी करा दी, जबकि महिला पहले से विवाहिता है। पति का कहना है कि बिना तलाक के उसकी पत्नी का दूसरा विवाह कराया गया और उसके दोनों बच्चे भी आरोपियों के कब्जे में हैं। पुलिस ने अदालत के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मूल रूप हजरतपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर पट्टी के रहने वाले प्रमोद पुत्र वेदराम कुछ समय से सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला महाराजनगर में रह रहे हैं। प्रमोद ने बताया कि वह करीब दस वर्षों से बदायूं में रहकर बेलदारी का काम करता है। उसका विवाह लगभग 10 वर्ष पहले कुशीनगर की अन्नू से हुआ था, उनके...