लखनऊ, जुलाई 8 -- लखनऊ। गाजीपुर सी- ब्लॉक में फोन पर बात करने पर मामा के डांटने पर भांजी ने फांसी लगा ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बाराबंकी के फतेहपुर निवासी आसमा (17) की गांव के किसी युवक से फोन पर बात होती थी। इस कारण पिता मो. अयूब ने आसमा को दो सप्ताह पहले गाजीपुर सी- ब्लॉक स्थित ननिहाल भेज दिया। सोमवार को आसमा फोन पर किसी से बात कर रही थी यह देखकर मामा ने उसे डांटते हुए फोन छीन लिया। आसमा के घर फोन कर उसे ले जाने के लिए कहा। इसके बाद वह काम से बाहर निकल गए। कुछ देर बाद मामी आंगन में गईं तो आसमा जीने में लगे सरिया से दुपट्टे के फंदे के सहारे लटकी हुई थी। पिता मोहम्मद अयूब खेती करते हैं। परिवार में मां जरीना व भाई वसीम हैं। इंस्पेक्टर गाजीपुर के मुताबिक तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान क...