भागलपुर, जुलाई 5 -- बाईपास थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम बाईपास सड़क के सर्विस रोड पर एक ढाबे के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार सूरज कुमार साह (29) को टक्कर मार दी। सूरज, शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र के विक्रमशिला रामपुर निवासी, अपने मामा के घर भागलपुर शहर के अलीगंज में आम पहुंचाकर वापस लौट रहे थे। हादसे में गंभीर रूप से घायल सूरज को बाईपास पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बाईपास थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल हुआ था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...