गिरडीह, नवम्बर 26 -- बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के कोवाड़-कोडरमा मुख्य मार्ग के केन्दुआ में मंगलवार को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान जितकुंडी निवासी अनिल साव (22) पिता जीवलाल साव के रूप में हुई। जानकारी देते हुए भगीरथ साव ने बताया कि मृतक अपने मामा घर बाघानल से आ रहा था उसके बड़ा मामा की मौत हो गई थी आज दशकर्मा था उसी में वह गया था। बाघानाल से आने के दौरान केंदुआ के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने वह अनियंत्रित हो कर गिर गया। हलांकि कुछ लोगों ने बताया कि मोटरसाइकिल काफी तेज था एवं अचानक घुमाव था जिसमें वह अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे सिनवार में घूस गया। वहीं मोटरसाइकिल के पीछे एक व्यक्ति और बैठा था जिसे मामूली चोट है। उन्होंने ही घटना की सूचना गांव में दिया। स्थानीय मुखिया सहदेव यादव ने घायल अवस्था मे उसे एम्बुलें...