कन्नौज, नवम्बर 22 -- तिर्वा, संवाददाता। ठठिया थाना क्षेत्र के मटकेपुर्वा गांव के सामने गैस सिलेंडर लेकर जा रही एक पिकअप चालक ने शनिवार की दोपहर बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची ठठिया थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। युवक की मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के पट्टी गांव निवासी मनीष कुमार बाइस वर्षीय पुत्र कायम सिंह बाइक पर सवार होकर अपने मामा के शांति पाठ कार्यक्रम में शामिल होने कानपुर की उत्तरीपुरा जा रहा था। जब वह ठठिया थाना क्षेत्र के मटकेपुर्वा गांव के सामने पहुंचा। तभी ठठिया से घरेलू गैस सिलेंडर लेकर खैरनगर जा रहे एक पिकअप चालक ने उसकी बाइक में सामने से टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना होते ही...