लखीमपुरखीरी, सितम्बर 23 -- पीलीभीत बीसलपुर के गांव गोबल में रहने वाला छात्र शाहजहांपुर में अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता है। उसके मामा खीरी जिले के पसगवा थाना क्षेत्र में रहते हैं। छात्र पदुम स्कूल के लिए निकला लेकिन स्कूल न जाकर अपने मामा के घर चल दिया। रास्ता भटककर वह खीरी जिले के भानपुर थाना क्षेत्र के सेनपुर गांव के पास पहुंच गया। यहां किशोर को चौराहे पर खड़ा देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। बिजुआ चौकी इंचार्ज रमेश सिंह सेंगर मौके पर पहुंचे। पूछताछ में किशोर ने अपना नाम और पता बताया। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचित किया। मंगलवार को बिजुआ चौकी पर किशोर पदुम को उसके मामा को सौंप दिया गया। किशोर के परिवार ने भीरा पुलिस की तत्परता के लिए आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...