अलीगढ़, जुलाई 8 -- मामा के बेटे ने किया दुष्कर्म, फिर किया निकाह -किशोरी ने थाने में लगाई गुहार, आरोपी परिवार सहित फरार लोधा। थाना रोरावर क्षेत्र के अलहदादपुर नीवरी निवासी एक किशोरी ने अपने मामा के बेटे पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए उससे जबरन निकाह करने का आरोप लगाया है। किशोरी ने बताया कि एक माह तक उसे आरोपियों ने अपने मकान में बंधक बनाकर रखा किसी तरह वहां से भाग अपने दूसरे मामा के पास पहुंची। जानकारी होने पर आरोपी युवक अपने परिवार सहित घर से ताला लगाकर फरार हो गया है। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मामले तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताते चलें कि नीवरी निवासी एक 16 वर्षीय किशोरी सोमवार को थाना रोरावर पहुंची। उसने बताया कि उसके पिता का काफी समय पहले इंतकाल हो गया था। करीब दो माह पहले उसके सगे मामा के बेटे रिहान ...