औरंगाबाद, नवम्बर 6 -- रफीगंज थाना क्षेत्र के खरोखर गांव में गुरुवार सुबह एक हादसे में झारखंड के हरिहरगंज निवासी 42 वर्षीय मनोज शर्मा की डूबने से मौत हो गई। मनोज अपने मामा उपेंद्र मिस्त्री के दाह संस्कार में शामिल होने बुधवार को गांव आए थे। मामा उपेंद्र मिस्त्री की मौत बीमारी से हुई थी। गुरुवार की सुबह मनोज शौच के लिए गांव के उत्तरी छोर स्थित आहर की ओर गए, जहां पानी छूने के दौरान फिसलकर गहरे पानी में जा गिरे। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त थे, जिसके कारण वे खुद को बचा नहीं सके। बताया गया कि करीब चार माह पहले आहर की सफाई के दौरान जेसीबी से खुदाई की गई थी, जिससे वहां लगभग 10 फीट गहरा गड्ढा बन गया था और उसमें पानी भरा था। घटना की सूचना मिलते ही रफीगंज थानाध्यक्ष शंभू कुमार व पीटीसी विपिन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच...