देवरिया, मई 17 -- देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया-बेलड़ाड मार्ग पर सदर कोतवाली क्षेत्र के इजरही गांव के पास तेज रफ्तार सूमो की ठोकर शुक्रवार की दोपहर एक बच्चे की मौत हो गई। मासूम अपनी मां के साथ अपने मामा के तिलक समारोह में शामिल होने के लिए ई-रिक्शा से उनके गांव पहुंचा था। ई-रिक्शा से उतर कर सड़क पार करने के दौरान बच्चे को सूमो ने उसे ठोकर मार दिया। हादसे के बाद तिलक समारोह में मातम पसर गया। घटना के बाद एसडीएम श्रुति शर्मा व सीओ संजय रेड्डी ने इमरजेंसी पहुंच कर घटना की ली जानकारी, कार्रवाई के निर्देश दिए। सदर कोतवाली क्षेत्र के मलकौली गांव के रहने वाले दीपक गुप्ता का चार वर्षीय बेटा कार्तिकेय अपनी मां प्रीति के साथ शुक्रवार को इजरही निवासी अपने मामा निलेश गुप्ता के तिलक समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था। उसकी मां उसे लेकर शुक्रवार क...