पीलीभीत, अगस्त 20 -- मामा के घर मेहमानी में आई किशोरी प्रेमी के संग फरार हो गई। मामा ने कोतवाली में तहरीर देकर दो लोगों पर बहला फुसलाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी रामप्रताप ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि उसकी भांजी 12 दिन पूर्व मेहमानी में आई थी। जिला शाहजहांपुर के थाना निगोही क्षेत्र के गांव जवेदा निवासी करनपुर पुत्र वेदपाल उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर करन व सत्यवीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...