मैनपुरी, जुलाई 17 -- थाना क्षेत्र के ग्राम मेरापुर गुजराती में ननिहाल में रह रहे युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव नदी के किनारे कंज के पेड़ पर लटका मिला। मृतक मजदूरी करके अपना भरण पोषण कर रहा था। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। जनपद फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज क्षेत्र के ग्राम बावली निवासी 22 वर्षीय जयराम राजपूत पुत्र रुकुम सिंह एलाऊ थाना क्षेत्र के ग्राम मेरापुर गुजराती निवासी अपने मामा रामभजन के घर पर रह रहा था। वह मजदूरी कर अपना पालन पोषण करता था। बुधवार की शाम अज्ञात कारणों के चलते जयराम ने ईसन नदी किनारे खड़े कंज के पेड़ पर चादर से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। घटना की सूचना पाकर पहुंची एलाऊ पुलिस ने शव कब्जे में लिया और गुरुवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिय...